- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है और इसका कारण उत्तरी हवाएं है। बता दें की दबाव बढ़ने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में सर्दी बढ़ने लगी है। वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ का भी असर दिखने लगा है। राजधानी जयपुर में भी बुधवार को बादल छाए रहे।
इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो 22 दिसम्बर को बीकानेर एवं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन से प्रदेश में हिमालय के तराई क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाएं आने लगी है। दिन और रात का तापमान कम होना शुरू हो गया है।
ऐसे में आगामी दिनों में नया पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव होगा और उसके आने से बर्फबारी बढ़ेगी। जिसके कारण पहाड़ों से ठंडी हवा आएगी जो सर्दी बढ़ाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को कई जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट है। जिसके असर से सर्दी तेज होगी।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।