- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में सर्दी का प्रभाव बढऩे लगा है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से नया अलर्ट जारी किया गया है। देश में अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से चक्रवाती तूफान आने की संभावना पैदा हो गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से कुछ राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी होने की उम्मीद भी है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा भी लोगों को देखना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 6 दिनों के लिए नया अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से आज से 13 नवंबर तक के लिए मौसम का नया अपउेट जारी किया है।
इन राज्यों में छह दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से इस अवधि में देश के 5 समुद्र तटीय राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने छह दिन केरल, माहे, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
आज देश के इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल जमकर बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल तथा 12 और 13 नवंबर को भी तमिलनाडु, केरल, माहे, पुदुचेरी, कराईकल में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
PC: popularmechanics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें