- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिसंबर माह शुरू होने वाला है, लेकिन देश के कई राज्यों को अभी भी बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में लोगों को बारिश और तूफान का कहर झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज के मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने रायलसीमा के लिए येलो ऑरेंज का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यहां पर आगामी दो दिनों तक यहां भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी इलाकों में हो चुका है मौसम सुहावना
वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना हो चुका है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है। इस बर्फबारी के प्रभाव से मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। इससे राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर चालू हो गई है। व्हीं कई राज्यों को अब घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में शनिवार तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स सही नहीं होने से अभी दिल्ली में कोहरे की धुंध छाई रहेगी। यहां पर कोहरे के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी। उत्तर भारत के राज्यों में भी सर्दी का कहर लोगों को झेलना पड़ेगा। विभाग ने आगामी दिनों में कई राज्यों में तापमान गिरने का अलर्ट जारी किया है।
PC: popularmechanics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें