- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस कारण इन राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार, आज से 3 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं दो अगस्त तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में और दो दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के अलग-अलग संभागों में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
राजस्थान के इस संभागों में होगी भारी बारिश
विभाग के अनुसार, आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर से गुजरने के कारण पूर्वी राजस्थान में आगामी कुछ दिन मानसून सक्रिय रहेगा। आईएमडी की ओर से कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
देश के इस राज्य के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग ने आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और तटीय कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें