- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कुछ जिलों में लगातार तीन दिन से जारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। राजधानी जयपुर में भी शाम तक रिमझिम फुआरे चलती रही तो कही तेज बारिश भी देखने को मिली। हालांकि आज सुबह मौसम साफ हो गया और धूप खिल गई। वहीं तीन दिन से हो रही बारिश से चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर चल रही है।
वहीं मौमस विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान में डूंगरपुर जिले निठुवा में 205 एमएम सबसे अधिक बारिश दर्ज की है। वहीं मौसम विभाग जयपुर की माने तो दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है, ऐसे में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो इसके असर से आज उदयपुर, सिरोही, जालौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने वहीं डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर और जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
pc- hindustan