- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। फरवरी का महीना आधा जा चुका है और उसके साथ ही गर्मी की शुरूआत भी अब होने को है। दिन में तेज धूप अब लोगों को सताने लगी है। अब सुबह और शाम की सर्दी रह गई हैं और दिन में लोगों के गर्म कपड़े उतर गए है। हालांकि एक बार फिर से सर्दी जोर पकड़ सकती हैं और इसक कारण आने वाला पश्चिमी विक्षोभ है।
मौसम विभाग की माने तो मध्यसागर से आने वाली हवाओं के कारण प्रदेश में 19 फरवरी से एक और विक्षोभ सक्रिय होगा और विक्षोभ की अत्यधिक सक्रियता की वजह से घने बादल बनेंगे और बिजली की चमक के साथ कई स्थानों पर बारिश होगी। इसी बारिश के कारण एक बार फिर से सर्दी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से 19-20 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी।
pc- haryana.punjabkesari.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।