- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ ने एक बार फिर से मौसम बदल दिया है। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है। दिन में ठंडी हवा से लोगों को धूजणी छूट रही है। वहीं सुबह शाम ठंड बढ़ गई है। वही प्रदेश में आज भी कोहरा और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मंगलवार यानी की के आज उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में हल्का कोहरा छाए रह सकता है। इसके साथ-साथ कोटा में भी काले बादल छाए रहेंगे तो कहीं कहीं पर बूंदाबांदी भी हो सकती है।
वहीं बुधवार से मौसम साफ रहेगा। इसके चलते तापमान में भी बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और अजमेर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई वहीं 6 फरवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट भी आ सकती है।
pc- haryana.punjabkesari.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।