- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में इस समय मौसम बदला हुआ है, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस समय देश के मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के कई शहरों बारिश हो रही है। बता दें की पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर रूक रूक जारी है। इसके साथ ही कई जगहों पर ओलो की बारिश भी हुई है। इसके चलते इन राज्यों में अचानक से ठंड बढ़ गई है।
वहीं बात गुजरात की करें तो बारिश में बिजली गिरने से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर राजस्थान में दिन का पारा 8 डिग्री लुढ़क गया है। राजस्थान में भी कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे है, आज भी राजधानी जयपुर में बूंदाबांदी का दौर जारी है।
वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में बारिश के बाद एकदम सर्दी बढ़ने वाली है।
pc- outlookhindi.com