- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून का दौर चल रहा है और इस बीच देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने का मिल रही है। बात राजस्थान की कर ले तो पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। वहीं रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई।
वहीं मौसम विभाग ने 2 अगस्त से जयपुर और भरतपुर संभाग में मानसूनी गतिविधियां तेज होने पर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले दो दिन प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां थोड़ी कमजोर रहेंगी। उसके बाद एक अगस्त से नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने पर जयपुर और भरतपुर संभाग समेत कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर,झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़,जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
pc- aaj tak