- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा है और इसके साथ ही राजस्थान में सर्दी का असर उतना नहीं दिख रहा है जितना होना चाहिए। अभी भी लोगों को दोपहर की धूप में कुछ देर बाद ही छाव ढूंढ़नी पड़ती है। ऐसे में लोगों को अब हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का इंतजार है। वैसे एक पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद सर्दी में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।
बता दें की अभी राजस्थान में कई जगहों पर सुबह और रात को धुंध दिखाई दे रही है। इस वजह से वाहन चालकों को भी गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग कि माने तो 16 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा और बादल छाए रहेंगे। लेकिन फिलहाल बारिश को लेकर कोई उम्मीद मौसम विभाग ने नहीं जताई है।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के अधिकांश जिलों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड अब दस्तक दे सकती है।
pc- IBC24