Weather Update: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने राजस्थान में बढ़ाई सर्दी, रात के तापमान में हो रही गिरावट

Shivkishore | Friday, 17 Nov 2023 08:23:24 AM
Weather Update: Snowfall in the mountains increases the cold in Rajasthan, night temperature is falling.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का असर अब ज्यादा दिखने लगा है। सुबह के शाम अब लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटा देखा जा सकता है। इसके साथ ही जैसे जैसे महीना और बढ़ेगा सर्दी के तेवर और कड़े होने लगेंगे। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाएं धोरों की रातें सर्द कर रही हैं। 

बता दें की अब रात का पारा लगातार नीचे की ओर जा रहा है। राजधानी जयपुर में आज भी सुबह-सुबह एयरपोर्ट और खुली जगह में धुंध में दिखाई दी। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी सर्दी के तेवर कड़े दिखाई दे रहे है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक नवम्बर माह का तीसरा सप्ताह शुरू होने से पहले मौसम शुष्क व आसमान साफ रहेगा।

वहीं उत्तरी हिस्से के पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के असर से दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है। वहीं राजस्थान में कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

pc- india.com

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.