- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में काड़के की सर्दी का दौर जारी है। आज एक बार फिर से प्रदेश की राजधानी जयपुर में ठंडी हवाओं के साथ में सर्दी का दवाब देखा गया, साथ ही कोहरा भी छाया रहा। एक तरह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क है जबकि मैदानी इलाकों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पहली बार ऐसा हो रहा है जब लगातार 24वें दिन भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर चल रही है। सर्द हवाओं ने जनजीवन की दिनचर्या पूरी तरह बदल दी है। लोगों को सुबह शाम अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है तो वहीं दिन में धूप का सहारा लेते देखे जा रहा है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिन बाद सर्दी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। 26 और 27 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। हालांकि अभी पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है। वहीं मौसम विभाग ने 11 जिलों में घने कोहरे छाए रहने और शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।
pc- krishijagran.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।