- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय भयंकर कड़ाके वाली ठंड पड़ रही है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है और लोगों को अलाव का सहारा लेकर रहना पड़ रहा है। इसके साथ ही कोहरा भी इतना भयंकर है की लोगांे को सड़कों पर वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में आज से ठंड का और भी जोरदार रूप देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश में घने कोहरे के साथ शीतलहर भी सर्दी बढ़ाएगी। जिसका असर आधे से ज्यादा प्रदेश पर रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 20 जिलों के लिए ओरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज से प्रदेश के हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर जिले में अति घने कोहरे के साथ अति शीत दिन होगा। इसके अलावा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं में शीत दिन के साथ अति घना कोहरा और सीकर जिले में शीत लहर का प्रकोप रहेगा।
pc- apnnews.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।