- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर का महीना चल रहा है सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन बारिश है की जाने का नाम नहीं ले रही है। जब जरूरत थी तो बरसी नहीं और अब मानसून की विदाई के समय भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो जाते मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है।
बताया जा रहा है की एक नए सिस्टम के सक्रिय होने से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी दर्जे की बारिश हो सकती है। बता दें की कुछ दिनों से बारिश मौसम बदल भी रहा है और कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क हो चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम के सक्रिय होने से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इनमें पूर्वी राजस्थान के जिलों में जयपुर, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर शामिल हैं। मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
pc- zee business