- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, नया तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश में 21 और 22 अक्टूबर को बारिश होने की संभावित है।
इसी के तहत प्रदेश के पांच जिलों मेें श्रीगंगानगर बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़ और चूरू में इस दौरान बारिश होगी। लोगों को अभी प्रदेश में गर्मी से राहत मिली हुई है। जयपुर में सुबह शाम ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीन दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। इसके बावजूद मौसम में ठंडक बनी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आगामी तीन दिनों तक सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है। वहीं, 22 अक्तूबर को यहां कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं देश के कई राज्यों में अभी बारिश का प्रभाव देखने को सकता है। देश में इस बार सर्दी का प्रभाव जल्द ही नजर आने लगा है।
PC: popularmechanics