Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, आगामी दो से तीन दिन तक होगी बारिश

Shivkishore | Monday, 18 Sep 2023 08:21:16 AM
Weather Update: Rainy season continues in Rajasthan, it will rain for next two to three days

इंटरनेेट डेस्क। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर अलग अलग जिलों में जारी है। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का लगातार हो रही है। रविवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अभी बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दो तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो उदयपुर संभाग में आज कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 18-19 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 

वहीं बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा, सिरोही, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर पाली और बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। साथ ही खेतों में खड़ी फसलों को भी बड़ा फायदा हुआ है। 

pc- abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.