- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसूनी बारिश का दौर देश में चल रहा है। इसके साथ साथ कुछ राज्यों में अभी भी गर्मी लोगों को सता रही है। बात राजस्थान की करे तो यहां भी बारिश का दौर चालू है। मंगलवार को भी कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी जयपुर में लोग उमस के कारण परेशान होते रहे।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 5 जुलाई यानी के आज से एक बार फिर मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो रहा है। जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया तंत्र बन रहा है। इसके परिसंचरण तंत्र प्रभाव के कारण 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी।
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 5-6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही 7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
pc- abp news