- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं एक बार फिर से युमना का जल स्तर बढ़ गया है। इधर बात राजस्थान की कर ले तो यहां भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून छाया हुआ है।
वैसे आपको बता दें की इस समय मानसून पूर्वी राजस्थान के जिलों में एक्टिव है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून की गतिविधियां नहीं होने से जोधपुर-बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई ज़िलों के लिए ऑरेंज और येल्लो अलर्ट जारी करा हुआ है। जयपुर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़ के ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, करौली, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर जिलों में येल्लो अलर्ट जारी किया है।
pc- kisantak.in