- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और पंजाब से लेकर दिल्ली में पानी ही पानी है। हालात भयावह हो चुके हैं। बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के चलते अब तक इन प्रदेशों में 72 घंटों में 76 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और साथ ही साथ लोगों के घर पानी में ताश के पत्तों की तरह बह गए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ब्यास नदी उफान पर है। इसके किनारे बनीं कई इमारतें ढह गईं। पुल भी ढह गए। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में कई कई जिलों में बारिश से हालात खराब है।
वहीं राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 24 जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया है। बारां और कोटा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़ और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। साथ ही जोधपुर और बीकानेर में भारी बारिश हो सकती है।
pc-hindustan