Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में ओलो के साथ बारिश, 3 और 4 जनवरी का मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Shivkishore | Thursday, 01 Feb 2024 08:52:01 AM
Weather Update: Rain with hail in many districts of Rajasthan, Meteorological Department issued alert for 3 and 4 January

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से लोगों को भले ही राहत मिल गई हो लेकिन एक बार फिर से मौसम बदल गया है और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के कई  िजिलों में बुधवार को बारिश हुई है। अलवर में शाम को शहर को छोड़कर बाहरी क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई और एमआईए क्षेत्र में ओले भी गिरे। 

जानकारी के अनुसार आधे धंटे तक हल्की बारिश का दौर भी रहा। इसके अलावा जयपुर, झुंझुनूं और सीकर सहित कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझनूं जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा। वहीं 3-4 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.