Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में आज थोड़ी देर में शुरू होगी बारिश, एक बार फिर से बढ़ेगी ठंड

Shivkishore | Wednesday, 31 Jan 2024 10:05:10 AM
Weather Update: Rain will start in these districts of Rajasthan shortly today, cold will increase once again

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। जी हां कड़ाके की ठंड का दौर भले ही राजस्थान से कम हो गया हो, लेकिन मौसम लगातार चेंज हो रहा है। राजस्थान के मौसम में आज से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 31 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

इस विक्षोभ के कारण राजस्थान के पांच जिलों में बारिश होगी। नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से बुधवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है। वहीं 3-4 फरवरी को मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होगी।

pc- hindustan

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.