- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज वेस्टर्न हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की उम्मीद है। इस कारण देश के कई हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल कसता है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में इसी के तहत आज से 14 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। देश के मैदानी इलाकों में भी आज आंधी के साथ ही बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग की ओर जताई गई है।
इसी के तहत राजस्थान में आज मौसम में बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को राजस्थान के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं आज से 14 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
PC: popularmechanics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें