- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है और इसका असर ये है की इस बार दिवाली पर भी बारिश हो रही है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ये बारिश हो रही है। शुक्रवार को जयपुर में भी कई इलाकांे में 10 से 15 मिनट तक अच्छी बारिश हुई और सड़कों पर पानी बह निकला।
मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटो में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश नोखा बीकानेर में दर्ज की गई है।
वहीं आगे की मौसम की बात करें तो अजा यानी के 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है। जिससे एक साथ सर्दी बढ़ेगी।
pc- naidunia