- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में दिवाली से पहले एकाएक मौसम बदल गया है। लोगों को जहां सुबह शाम सर्दी का सामना करना पड़ रहा था वहीं अब बारिश भी आ चुकी है। इस बारिश के कारण ही अब सर्दी भी बढ़ेगी। बता दें की मौसम विभाग ने 9 और 10 नवबंर को कई जिलों में बारिश के संकेत दिए थे।
मौसम विभाग की माने तो ये बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देखने को मिल रही है। देररात जयपुर में भी बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला था। ऐसे में अब राजस्थान में सर्दी और जोर पकड़ेगी। तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में गिरावट की संभावना है।
बता दें की गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई। साथ ही पूर्वी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहे। ऐसे में आज भी कई जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है।
pc- abp news