Weather Update: राजस्थान तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी, बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

Shivkishore | Saturday, 02 Mar 2024 08:19:39 AM
Weather Update: Rain continues with strong winds in Rajasthan, 6 people died due to lightning

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर से मौमस बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में शाम को मौसम बदला और बादल छाने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद पूरी रात बूंदाबांदी होती रही जो अभी भी जारी है। वही इस बारिश के कारण एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखन को मिल सकती है। 

मौसम विभाग की माने तो विभिन्न जिलों में तेज बारिश हुई है। सवाई माधोपुर में  बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। तेज हवा के साथ टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा में सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। वहीं इन जिलों में अलग-अलग हुए बिजली गिरने के हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है। 

वहीं मौसम विभाग की माने तो आज भी मौसम ऐसा ही रहेगा और कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखन को मिल सकती है। इसके साथ ही 3 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा और आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

pc- sj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.