- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और उसके साथ ही कई राज्यों में स्थितिया भी खराब है। दिल्ली और हिमाचल में हालात बदतर हो रहे है। हिमाचल मे बारिश और बाढ़ के कारण हजारों को घरों को नुकसान पहुंचा है तो कई लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में यमुना का जल स्तर अब थोड़ा कम हो गया है।
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्व भारत, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
राजस्थान के मौसम का हाल
वहीं अगर राजस्थान के मौसम पर नजर डाले तो मौसम केंद्र का कहना है की झुंझुनू, चूरू, सीकर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही कोटा, बारां, झालावाड़, करौली अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
pc- hindustan