Weather update: राजस्थान में गुलाबी सर्दी की दस्तक, दो दिन बाद हो सकती है कुछ जिलों में बारिश

Shivkishore | Tuesday, 10 Oct 2023 07:59:40 AM
Weather update: Pink winter sets in Rajasthan, rain may occur in some districts after two days

इंटरनेट डेस्क। मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान में बारिश का दौर समाप्त हो चुका है। अब लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। वैसे अक्टूबर के महीने में सर्दी शुरू हो ही जाती है। भले ही शहारों में थोड़ी देर से शुरूआत होती हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी की दस्तक हो चुकी है। रात में तापमान कम होने की वजह से सर्दी का अहसास होने लगा है। 

हालांकि दोपहर में लोगों को अभी भी गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में मामूली गिरावट के आसार है। मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के दो दिन बारिश की संभावना है। वैसे राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। पर 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 

वैसे इस बारिश की वजह से सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और लोगों को दिन की गर्मी से भी राहत मिलेगी। अब जैसे जैसे अक्टूबर का महीना समाप्त होगा वैसे वैसे सर्दी अब और बढ़ती जाएगी। 

pc- bhaskar
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.