- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान सहित कई राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
कई राज्यों में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका मौसम विभाग की ओर जताई गई है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज से पूर्वी और मध्य भारत में भी गर्मी का दौर शुरू होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के साथ ही पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 21 मई तक राजस्थान के कुछ इलाकों, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी। पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में इस अविधि में जानलेवा लू चलने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें