- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के बाद एक बार फिर हाड कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। माउंट आबू में तो हालात यह है की पेड़, पौधो और पानी के नलों में बर्फ जम गई है। पारा माइनस में चला गया है। वहीं सीकर चूरू में भी पेड़ों की पत्तियों पर पानी की बूंदे जमी दिखी।
विक्षोभ वाली बारिश के बाद से हवाओं में ठंडक घुल रही है और वो ऐसी है की लोगों को चुभ रही है। लोगों को अभी भी दिनभर धूप में बैठे देखा जा सकता है। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही सीकर जिले में शीत लहर का असर भी जारी है
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी भागों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण मौसम में बड़ा बदलाव आया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं तीन दिन से लगातार रात के तापमान में आ रही गिरावट से सर्दी में बढ़ोतरी हुई है।
pc- zee business
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।