- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में शीत लहर के साथ मे कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और ये दौर अभी आगे भी बना रहेगा। बता दें की प्रदेश में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है जिसके कारण सर्दी और बढ़ने वाली है। लोगों को दिन में भी धूप का इंतजार करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो सकता है। बारिश की बात करें तो भरतपुर और कोटा संभाग में हल्कि बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान में 10 जनवरी से आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि कोहरे का असर देखने को मिलेगा।
वहीं मौसम विभाग ने मकर संक्रांति तक अधिक सर्दी होने की संभावना जताई है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली, दौसा जिलों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज हुई है।
pc- mpbreakingnews.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।