Weather Update: राजस्थान में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ये नया अपडेट

Shivkishore | Saturday, 16 Dec 2023 08:17:01 AM
Weather Update: Now there will be severe cold in Rajasthan, Meteorological Department has released this new update.

इंटरनेट डेस्क। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर अब नजर आने लगा है और ऐसे में  लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव तापते देखा जा सकता है। इसकेे साथ ही राजस्थान में अभी ऐसी ही सर्दी का इंतजार है। लेकिन मौसम विभाग की माने तो जल्द ही यहा भी कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। 

जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो करीब एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज से राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंशिक बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। हालांकि बारिश के आसार नहीं हैं। 

वहीं राजस्थान में जयपुर समेत कई जिलों का तापमान नीचे अब और  नीचे पहुंच गया है। हालांकि दिन के समय धूप के बरकरार होने की वजह से लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिल रही है। वहीं उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग की बात करें तो आगामी दो-तीन दिनों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 दिसंबर से यहां पर सर्दी जोर पकड़ने लगेगी। 

pc- newsofrajasthan.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.