- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम फिलहाल बदला हुआ नजर आ रहा है और इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है। इसके कारण ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी देखने को मिली है। जहां एक तरफ प्रदेश में 25 नवंबर से काले बादलों का सांया देखने को मिल रहा था, वहीं अब जयपुर सहित कई इलाकों में बादल साफ हो गए है।
बादलों के साफ होते ही प्रदेश में तापमान गिरने का सिलसिला भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते राज्य के अधिकांश भागों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने और राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज होने की संभावना है।
वहीं जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अब मौसम सामान्य होना शुरू हो जाएगा। लेकिन राजस्थान के तापमान में हो रही गिरावट के चलते कड़ाके की सर्दी अब बढेगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान का राजस्थान में असर नहीं होगा।
pc- zee business