- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले दो से तीन दिनों से बारिश हो रही थी और उसके कारण ही सर्दी का दौर चल रहा है, ऐसे में अब ये सर्दी और बढ़ेगी। 25 नवंबर के बाद हुई अचानक बारिश से प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। जिसके चलते मौसम में ठंड घुल गई है। सोमवार को भी राजस्थान में कड़ाके की ठंड महसूस की गई।
विक्षोभ के कारण हो रही बारिश से राजस्थान में ठंड थोड़ी अधिक बढ़ गई है। कई जगह पर हल्की बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई जगह पर तो कोहरा भी छाया रहा है। मौसम विभाग की माने तो झुंझुनू, अजमेर, सीकर, जयपुर, दौसा समेत कई जगह पर घना कोहरा देखने को मिला।
वहीं सोमवार को भी अजमेर, जयपुर, कोटा समेत कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो आज से मौसम सामान्य होना शुरू हो जाएगा। हालांकि धीरे-धीरे राजस्थान के तापमान में गिरावट के चलते कड़ाके की सर्दी बढ़ रही है।
pc- gnttv.com