Weather update: राजस्थान में अब बारिश का लोगों को करना होगा इंतजार, 10 अगस्त के बाद होगी बारिश

Shivkishore | Monday, 07 Aug 2023 07:58:17 AM
Weather update: Now people will have to wait for rain in Rajasthan, it will rain after August 10

इंटरनेट डेस्क। मानसून की बारिश अब कम हो गई है। देश में एक दो राज्यों को छोड़ दे तो बाकी जगह बारिश का कम असर दिखाई दे रहा है। वहीं राजस्थान में भी मानसून कमजोर हो गया है। यहा भी कुछ जिलों में बारिश दिखाई दे रही है बाकी अन्य जगहों पर बारिश कम हो गई है।  

मौसम विभाग जयपुर की माने तो राज्य में आगामी दिनों में कमजोर मानसून की परिस्थितियां रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में आगामी तीन-चार दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा और कुछ एक जगहों पर बारिश हो सकती है।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर,  बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। मानसूनी टर्फलाइन अमृतसर से गोरखपुर होते हुए मणिपुर जा रही है। वहीं 10 से अगस्त- पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। 

pc- aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.