Weather update: बारिश के कारण मुंबई बेहाल, अगले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में होगी भारी बारिश

Shivkishore | Friday, 28 Jul 2023 07:56:18 AM
Weather update: Mumbai is in trouble due to rain, heavy rain will occur in many districts of Rajasthan in the next 24 hours

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन में बारिश के कारण मंबई बेहाल हो गई है। यहां तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को लगातार बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है। वही भारी बारिश को देखते हुए ठाणे जिले में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

बात राजस्थान की कर ले तो यहां कुछ एक जिलों में बारिश देखन को मिली है। वहीं कुछ जगहों पर तो हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं 28 जुलाई को भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 

वहीं मौसम विभाग की माने तो जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 29 जुलाई को भी उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.