- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में पिछले 3 दिनों बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली ही है साथ ही साथ फसलों को भी फायदा हुआ है। बारिश के चलते एक बार फिर से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए है लेकिन बारिश नहीं हुई है।
हालांकि पश्चिमी राजस्थान के लोग धूप और गर्मी से बेहाल हैं। जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के इलाकों में बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो आज भी नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांरा, झुंझुनू, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। यानी के 12 सितंबर से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर देखने का मिल सकता है। बता दें की बारिश का यह दौर 13 सितंबर को भी जारी रह सकता है।
pc- jagran