- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से जारी बारिश का दौर अब थम गया है। अगस्त के बाद सितंबर में जाकर एक बार फिर से मानसून एक्टिव हुआ था। हालांकि हल्की फुल्की बारिश कही ना कही प्रदेश में जारी रहेगी। पूर्वी राजस्थान के साथ अब पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थम गई हैं।
मौसम विभाग की माने तो 22 सितंबर से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके असर से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा यह सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते एक बार फिर से 22 सितंबर से इस सिस्टम का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में दिखाई देगा।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बन रहा है, जो उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अपना असर दिखाएगा। इस सिस्टम का राजस्थान में असर 22 सितंबर से देखने को मिल सकता है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
pc- uptak.in