- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की एक लंबे ब्रेक के बाद फिर से वापसी हुई है। पिछले दो दिनों से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। कई जिलों में गुरूवार को भी बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शाम होते होते बादल घिर आए और आंधी चलने के बाद कई क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजधानी जयपुर समेत टोंक, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, नागौर, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर में मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर देखने को मिला। वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन से चार दिन इसी तरह मौसम बना रहने का अनुमान है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन से चार दिनों में कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी संभावना है। वहीं राजधानी जयपुर में तेज आंधी के बाद बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है।
pc- tv9 bharatvarsh