- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जुलाई और अगस्त में कम बारिश के बाद सितंबर के महीने में अच्छी बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही अब बारिश का दौर प्रदेश से समाप्त होने वाला है। फिलहाल मौसम विभाग ने राज्य में मानसून की विदाई अगले 1 से 2 दिन में होना बताया है। जिसके आधार पर राज्य के कुछ भागों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
बता दें की रेगिस्तानी इलाकों में इसकी शुरूआत हो भी चुकी है और उसके साथ ही अब शुष्क मौसम आने लगा है। वैसे भी ग्रामिण क्षेत्रों और रेगिस्तानी इलाकों की बात करे तो अक्टूबर के महीने में सुबह शाम हल्की सर्दी का दौर भी शुरू हो जाता है।
जयपुर मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकांश भागों से मानसून की विदाई आगामी 1 से 2 दिनों में होने की पूरी सम्भावना है। यानी शनिवार से मानसून पूरी तरह राजस्थान से विदा हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में इस बार मानसून की देरी से विदाई होने से सर्दी का असर जल्द ही राजस्थान में दिखाई दे सकता है।
pc- abp news