- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सितंबर मे बारिश का असर राजस्थान में देखने को मिला है। पिछले 10 दिनों से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं दो दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। आज प्रदेश की राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादलों का डेरा है और बारिश भी हो रही है।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ है, जो आगे बढ़कर अब ओड़ीसा-छत्तीसगढ़ तक आ गया। यही वेदर सिस्टम अब राजस्थान में बारिश करवाएगा। जिसका असर आज से ही दिखना शुरू हो जाएगा। इस सिस्टम से भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश होगी।
मौसम विभाग की माने तो 22 से 26 सितंबर के दौरान एक बार फिर से मानसून एक्टिव रहेगा। इधर, जयपुर, झुंझुनूं सहित कई जिलों में गुरुवार दोपहर बाद बारिश हुई। बता दें की आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
pc- parbhat khabar