- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिश्चमी विक्षोभ की बारिश के बाद अब जमा देने वाली सर्दी पड़ने लगी है। बता दें की पारा अब लगातार गिर रहा है और उसके कारण ही अब प्रदेश में मौसम ठंडा होता जा रहा है। हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा।
बता दें की यहां पेड़ की पत्तियों, घास के मैदान और फूलों पर बर्फ जम गई। ऐसे में राजस्थान का मौसम लगातार बदलता जा रहा है। मौसम विभाग कीए माने तो कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में आने वाले 2-3 दिनों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।
बता दें की दिसंबर के पहले हफ्ते कई इलाकों में बादल छाए रहे, तो कहीं-कहीं बारिश भी होती हुई दिखाई दी। वहीं प्रदेश में अब लगातार तापमान गिरने से और सर्दी बढ़ेगी और कड़ाके की ठंड़ पड़ेगी।
pc- amar ujala