- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी देखने को मिली है। वहीं देर रात राजधानी जयपुर में कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। हालांकि आज जयपुर में कोहरा कम देखन को मिला है। लेकिन अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है।
मौसम विभाग की ओर से जयपुर समेत 9 जिलों में सुबह कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। उधर, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सर्दी का दौर जारी है।
जयपुर मौसम केंद्र की माने तो मंगलवार सुबह कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया। इनमें राजधानी जयपुर समेत 9 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई। जयपुर के अतिरिक्त दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, बूंदी, बारां और कोटा जिले में बारिश और ओले गिर सकते है।
pc- .khaskhabar.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।