- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी मानसून एक्टिव है और उसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। कई जिलों में मध्यम दर्जें की बारिश देखने को मिल रही है। बता दें की की सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर के कुछ भागों से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। ऐसे में अब इन जिलों में बारिश कम देखने को मिलेगी।
वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है की राजस्थान राज्य के शेष भागों बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 24-48 घंटे में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 सितंबर को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग ने 27 सितंबर से अगले 3-4 दिनों के दौरान राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना जताई है। वैसे बता दें की मानसून अब समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में मानसून के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सामान्य से 14 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
pc- aaj tak