- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बरकरार है, जिसके चलते एक बार फिर से मौसम बदलेगा। इसके असर से प्रदेश के चार संभागों में बारिश होने की पूरी पूरी संभावना है। वहीं बांसवाड़ा और झालवाड़ में शुक्रवार दोपहर में मौसम बदला और बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में कोटा, जयपुर संभाग में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। जिसके चलते आज राजधानी में ठंड का असर ज्यादा दिखाई दिया।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक की माने तो 3-4 दिसंबर को एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से राज्य में बादल छाए रहेंगे। वहीं उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
इस बारिश के बाद एक बार फिर से प्रदेश के मौसम में ठंडक घुल जाएगी और लोगों को सर्दी कपाएगी। इसका कारण बारिश तो होगा ही साथ ही दिसंबर का महीना भी होगा। ऐसे में सर्दी अपना पूरा जोर दिखाएगी।
pc- jagran