- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून में बारिश का दौर जारी है, देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश भी हो रही है। लेकिन राजस्थाल में पिछले तीन चार दिनों से मौसम सुस्त हो गया है। किसी भी जिले से अच्छी बारिश की कोई खबर नहीं है। ऐसे में अब एक बार फिर से मानसून राजस्थान में सक्रिय होने की खबरें है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 4 दिनों में बढ़िया बारिश हो सकती है।
ऐसे में राजस्थान में दो-तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर से तेज बरसात होने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग जयपुर की माने तो बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।
इस सिस्टम के असर से भरतपुर संभाग में भारी बरसात हो सकती है। इसके बाद 3-4 अगस्त को बारिश में वृद्धि होगी। इस दौरान कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
pc- hindustan