- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी दिन में थोड़ी धूप में तेजी दिखाई दे रही है और इसका कारण ,पश्चिमी विक्षोभ के असर के खत्म होने के कारण है। वहीं राजधानी जयपुर में भी कोहरे से लोगों को निजात मिली है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों में अभी ठंड और कोहरे का असर बरकरार है। अब मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा।
इसे लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार अब आगामी दो दिनों तक 10 जिलों में सुबह- सुबह घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि इन जिलों में अब घना कोहरा छाएगा। जिससे सर्दी तो बढेगी ही साथ ही विजिबलिटी भी कम होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो पूर्वी राजस्थान के अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर और सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ में आने वाले दो दिन तक कोहरा छाया रहेगा।
pc- tv9
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।