- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम का मिजाज इस बार लोगों को समझ में कम आ रहा है। उसका कारण यह है की एक तो फरवरी में ही इस बार तेज गर्मी की शुरूआत हो चुकी है जो मार्च में उस स्तर तक पहुंच गई जो अप्रैल मई में होती है। तापमान 40 डिग्री के आस पास है। वहीं हर दो से चार दिन में बारिश, तेज हवा चल रही है।
बात करले अन्य राज्यों की तो उत्तर प्रदेश में गर्मी से हाल बेहाल है, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में इस समय तपमान में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। वहीं झारखंड में तीन से चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे और होली के दिन 8 मार्च को बारिश की संभावना है। दिल्ली में भी मौसम बदल सकता है।
वहीं मौसम विज्ञान विभाग की माने तो होली से पहले राजस्थान समेत पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश पड़ने की संभावना है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 6 से 8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।