Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, अगले दो तीन दिन मानसून रहेगा एक्टिव

Shivkishore | Saturday, 29 Jul 2023 07:51:10 AM
Weather Update: Heavy rains in many districts of Rajasthan, Monsoon will remain active for next two to three days

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है और बारिश का दौर भी साथ साथ चल रहा है। देश के कई राज्यों में बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है। वही बात राजस्थान की करले तो यहां भी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के जयपुर और कोटा में शुक्रवार को एक बार फिर बारिश हुई। 

वहीं जययपुर में दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। आज जयपुर में सुबह की शुरूआत ही बारिश के साथ हुई है। कई इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिल रही है। इससे पहले जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के जिलों में बीती रात भारी बारिश हुई। इन संभागों के जिलों में करीब 6 इंच तक पानी बरसा। 

मौसम विभाग की माने तो आज और कल राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा। इसके असर से प्रदेश के 7 जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के पास एक्टिव है। इसके चलते राजस्थान में अगले दो-तीन दिन मानसून पूरी तरह एक्टिव रहेगा।

pc- hindustan
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.