Weather update: गुजरात-महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश, नदी नाले उफान पर, राजस्थान में बारिश का अलर्ट

Shivkishore | Saturday, 22 Jul 2023 07:51:05 AM
Weather update: Heavy rains in many areas of Gujarat-Maharashtra, river drains in spate, rain alert in Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। मानसूनी बारिश लोगों के लिए राहत और आफत दानोें लेकर आती है। कई राज्यों में ये बारिश जब अति पर आती है तो फिर सबकुछ बहा ले जाती है। महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश इस समय आफत बनकर बरस रही है। दोनों राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार की स्थिति है। जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। 

गुजरात-महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति हो गई है। नदी-नाले उफान पर है तो सड़कें झील जैसी बन गई है। गुजरात में बारिश ने इस कदर तबाही मचाई कि गाड़ियां कागजों की तरह पानी में बहती हुई नजर आ रही हैं। वहीं महाराष्ट्र के कई जिलों में सड़कों पर पानी 5 फीट तक भर गया है।

वही बात राजस्थान की कर ले तो यहा बारिश का असर पिछले कुछ दिनों से बहुत कम है। यहां हर दिन कुछ जिलों में हल्ली बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरा सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं कई राज्यों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। 

pc- abp news


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.