- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देशभर में बारिश का दौर जारी है, उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में आज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है तो वहीं 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बात उत्तराखंड करले तो यहा भी भारी बारिश की चेतावनी है साथ ही बिहार में भी तेज बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में इस महीने बारिश का कम ही योग है। कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है बाकी पूरे महीने इस बार राजस्थान में कम ही बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग की माने तो 11 अगस्त तक जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
वहीं 10 और 11 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच 10 और 11 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाईमाधोपुर और सीकर में मेघगर्जन और वज्रपात की भविष्यवाणी की है।
pc- naidunia